बिहार /मुंगेर: जिले के भीम बांध के जंगलों में SSB, STF व जिला बल के द्वारा संयुक्त रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया,भीम बांध के जंगलों में पेसरा- कंदनी के बीच सुरक्षा बलों के द्वारा 24 घंटे तक किएगए कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया
गया जहाँ से पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक कैन बम, दवाइयां, खाद्य सामग्री, नक्सल साहित्य,वायर, गन पाउडर आदि बरामद किया है।सुरक्षा बल और पुलिस को देख कर नक्सली भाग निकले।
रिपोर्ट :–मो. इम्तियाज खान
More Stories
मुजफ्फरपुर में डांसर प्रेमिका को होटल लेकर पहुंचा प्रेमी, सीढ़ी पर बाल खींचकर पीटा, कमरे में ले जाकर मार दी गोली
बिहारी छात्रों ने दिखाया कमाल, बनाई आटा गूंथने की मशीन और रोबोट चौकीदार
मोतिहारी में एक ही परिवार के दो लोगो की हत्या से हड़कंप