पश्चमी चम्पारण/बेतिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खापवा टोला निवासी लड़की के पिता हसन मियां मृतक लड़की नाम शगुफ्ता खातून उम्र लगभग 15 वर्ष की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दिया गया वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारने वाला का पिता नाम हसमुद्दीन गद्दी एवं लड़का का नाम उम्र गद्दी पता खाप टोला थाना गोपालपुर निवासी अपने ही पड़ोसी के लड़की को शौच जाने के क्रम में गलत नियत से उठा कर उतारा मौत के घाट वही मृतक के पिता का कहना है
कि मेरी लड़की को जबरन उठाकर ले जाकर बांस के पेड़ में फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट लगभग 3/2/2021 को समय 7:00 बजे शाम में जबरन उठाकर ले जाकर निर्मम हत्या वही पड़ोसी की मदद से सूचना मिलते हैं गोपालपुर थाना अपने दल बल के साथ पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही दोषी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है
रिपोर्ट – दिग्विजय शुक्ला
More Stories
बाइक चोर गिरोह सरगना के 4 सदस्य गिरफ्तार, 3 का मिला आपराधिक इतिहास
एसीएमओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,दिये कई निर्देश
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।