बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला के नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर सरगना के चार सदस्य को धर दबोचा है। इसकी जानकारी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने देते हुए बताया कि कुख्यात बाइक चोर गिरोह के सरगना को रंगे हाथ दबोच गया है। गिरफ्तार होने वालों में मनुआपुल के छोटा टुनिया निवासी लाल मोहम्मद उर्फ अनिल मियां एवं उसका अपराधकर्मी बड़ी तुनिया निवासी मोजाहिद मियां पिता मुख्तार मियां को चोरी के बाइक एवं बाइक का लॉक खोलने वाला मास्टर चाभी एवं एक अवैध देसी काट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार उक्त अभियुक्त लाल मोहम्मद उर्फ अनिल मियां के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ग्राम पतरखा स्थित बृज कुमार चौधरी एवं सुरेश चौधरी के घर से चोरी का एक एक मोटरसाइकिल तथा ग्राम दुनिया से स्थित उक्त अभियुक्त के घर से एक मोटरसाइकिल एवं ग्राम गरभूआ सिरिसिया ऑफिस के महंत महतो पिता जवाहर महतो के घर से दो मोटरसाइकिल कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
इस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड दर्ज किया गया है। उक्त दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी पूर्व में रहा है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भास्कर अनिरुद्ध पंडित, संजय कुमार, निर्भय कुमार, पंकज कुमार सिंह, विकास कुमार आदि शामिल रहे हैं।
रिपोर्ट – दिग्विजय शुक्ला
More Stories
15 वर्षीय लड़की को अगवा कर उतारा मौत के घाट
एसीएमओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,दिये कई निर्देश
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।