Bihar/Katihar:जिसे राम के नाम से चिढ़ हो उसे भारत मे शासन करने का कोई हक नही__डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद
कटिहार_बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले कटिहार में है ,बजट पेश करने के बाद बिहार के विकास को कितनी रफ्तार मिलेगी साथ ही साथ सीमांचल इस बजट से कितना लाभान्वित होगा के जबाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार बजट के आकार में वृद्धि की गई है निश्चित तौर पर यह बजट आम लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे लोगो की कई मुश्किलें आसान होगी वही बंगाल चुनाव पे उवमुख्यमंत्री ने कहा बंगाल की राजनीति से ममता दीदी की विदाई तय है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिसे राम नाम से चिढ़ हो उसे भारत मे शासन करने कस कोई हक नही ,मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय में जल नल योजना में गड़बड़ी करने वाले जनप्रतिनिधियों पर उन्होंने सख्ती से करवाई की बात कही महंगाई के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा इस बार बजट के आकार को बड़ा किया गया है आने वाले समय मे निश्चित तौर पर महंगाई में कमी आएगी
More Stories
विश्व हृदय दिवस को लेकर सदर अस्पताल में हुआ हृदय जांच शिविर का उद्घाटन