बिहार/ सासराम: जिले के भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संदीप पात्रा ने आज सासाराम में महागठबंधन पर करारा प्रहार किया तथा कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग अपने ‘कुल’ का उद्धार और विकास के लिए काम कर रहे हैं।
जबकि एनडीए लोगों के बीच ‘पुल’ का काम कर रही है। इतना ही नहीं मां गंगा नदी के ऊपर 13 पुल बनाए गए हैं। एनडीए को ‘पुल’ की चिंता है और कांग्रेस तथा राजद को अपने अपने कुल की चिंता हैं। उन्होंने सासाराम में कहा की 15 साल राजद तथा 10 साल कांग्रेस की सरकारों ने एनडीए सरकार को समतल जमीन भी नहीं दिया था। गड्ढे भरने में और वहां पर नया निर्माण करने में ही पूरा समय लगा है। इसलिए जनता इस बार फिर एनडीए को मजबूत करेगी। वहीं भाजपा नेता अश्वनी चौबे ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया तथा केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा की।

More Stories
पत्रकार के पिता के निधन पर एनयूजे(आई) से जुड़े पत्रकारों ने की शोक सभा
मुजफ्फरपुर में डांसर प्रेमिका को होटल लेकर पहुंचा प्रेमी, सीढ़ी पर बाल खींचकर पीटा, कमरे में ले जाकर मार दी गोली
पुलिस ने नक्सली कैम्प को किया ध्वस्त, मौके से कैन बम, नशीली दवाइयां ,वर्दी को किया बरामद।