पश्चिम चंपारण: जिला के अंतर्गत बगहा प्रखण्ड के टेसरहिया पंचायत में एक ऐसा पुल है। जिसपर टायरगाडी़ तो दुर पैदल या साईकिल मोटर साइकिल भी पार नही कर सकता है, यह गाँव है टेसरहिया, जी हां आजादी के सत्तर सालों बाद भी इसकी हालत इतनी बदतर है
कि कहना मुश्किल है ,यह पुलिया गांव के लोगों को दियारा क्षेत्र में आने जाने के लिए हीं निर्माण कराया गया था ।लेकिन रख रखाव के अभाव कहिये या फिर लोगों की लापरवाही ,जबकि इस पुलिया के निर्माण से लोगों में आस जगी कि अब हमें कमसे कम खेती बाड़ी देखने सुनने के लिए पानी नहीं पार करना होगा, हालांकि हुआ इसके विपरीत, मामला जस का तस है। पुल के समीप दोनों तरफ मिट्टी का भराई कार्य नहीं होने से पैदल राहगीर भी पुलिया पार नहीं कर पाते हैं ।क्योंकि हरहा सोती की पानी उक्त स्थल पर कुछ ज्यादा हीं रहता है, टेसहिया मठिया गाव निवासी बताते है कि रेता क्षेत्र में करहिया बसौली एवं रेता टोला जाने का एक मात्र यही रास्ता है ।लेकिन हर समय जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है इस बात की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि विधायक एम पी अगर चाहे रहते तो शायद यह दिन देखना नहीं पड़ता ।जैसे ही बारिश होती है खेती बाड़ी का देख रेख का काम बंद हो जाता है, इस पलिया का निर्माण कराया जाना कितना आवश्यक है ,इसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है ।लोगों ने इस पुलिया की मरम्मती कराने की मांग किया है वही रेता क्षेत्र में कृषि कार्यो के लिए आने जाने के लिए नया पुल निर्माण कराने की मांग की है जिससे टायर गाड़ी ट्रेक्टर वगैरह आसानी से आ जा सके ।

रिपोर्ट निर्भय कुमार
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या