पश्चिमी चंपारण /बेतिया : शिकारपुर थाना क्षेत्र के”एफ” समवाय/सीमा चौकी सिरसिया, 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के जिम्मेदारी के इलाके में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण(Skill development training) कार्यक्रम का समापन सोमवार को Covid -19 के सुरक्षा पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए किया गया।जिसकी अवधि -30 दिन का था। प्रशिक्षु -16 (युवक) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरवा मस्जिदवा में रामा तकनीकी प्रौद्योगिकी संस्थान , बेतिया पश्चिमी चंपारण (बिहार)के द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम का समापन श्री अनिल कुमार सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजीव नंदन सिन्हा एस एच ओ मुंगराहा , अनवारूल हक, मुखिया गौनाहा,पंचायत,श्री देवेश पाण्डेय, निदेशक रमा फाउंडेशन, एवं सशस्त्र सीमा बल से श्री विकास कुमार गुप्ता, सहायक कमान्डेंट, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल के कार्मिक मौजूद रहें ।
रिपोर्ट : दिग्विजय शुक्ला
More Stories
बाइक चोर गिरोह सरगना के 4 सदस्य गिरफ्तार, 3 का मिला आपराधिक इतिहास
15 वर्षीय लड़की को अगवा कर उतारा मौत के घाट
एसीएमओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,दिये कई निर्देश