नालंदा: पानी भरे खाई में चुनाव वाहन के पलटने से कई कर्मी चोटिल हुए। यह घटना करायपरशुराय थाना के चौरासी गांव के निकट हुई। चुनाव ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट चौकी हुड़ाड़ी गांव स्थित बूथ संख्या- 52 एवं 52क का ईभीएम और चुनाव कर्मी को लेकर चौरासी गांव स्थित बूथ संख्या- 55 पर पहुंचे। चौरासी बूथ से संबंधित ईभीएम लादकर चुनाव कर्मी वाहन पर सवार होकर बिहारशरीफ के निकलने के बैठे। तभी अचानक वाहन पास के पानी भरे खाई की ओर जाने लगी। वाहन के खाई में ढुलते देख आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझते इससे पहले वाहन पानी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो चुनाव वाहन में लदा उक्त तीनों बूथ से संबंधित ईभीएम पानी में पूरी तरह से डूब गया तथा सवार चुनाव कर्मी श्रवण प्रसाद समेत चोटिल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस उक्त तीनों बूथ से संबंधित ईभीएम को पुलिस अपने कब्जे में ले ली और चोटिल कर्मी को इलाज के अस्पताल भेजा गया।
चौरासी और चौकी हुड़ाड़ी में री-पोलिंग की संभावना हिलसा विधानसभा के चौरासी और चौकी हुड़ाड़ी गांव में दुबारा मतदान होने की प्रबल संभावना है। इसका मुख्य वजह वाहन के पलटने से पानी भरे गढ्ढे में ईभीएम का डूब जाना बताया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि पानी घुस जाने से ईभीएम का सर्किट शॉर्ट हो जाएगा और किसी भी स्थिति में सही परिणाम नहीं दे सकता। मालूम हो कि पानी भरे गढ्ढे में गिरे उक्त गांवों से संबंधित तीन ईभीएम को करायपरशुराय थाना पुलिस अपने कब्जे में ले ली।
रिपोर्ट: पवन कुमार
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
होली में हुर्दंग करने वाले हो सावधान , नही तो होगी कार्यवाई ।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन