पटना : लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है. लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ चानन के निकट चेहरोन जंगल में चल रहा है. इसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जाता है कि मुठभेड़ो अब खत्म हो गया है. लेकिन पुलिस व सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है.
- लखीसराय में एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर, कई घायल
जंगल से पुलिस के लौटने के बाद ही विस्त्तृत जानकारी मिलेगी.बताया जाता है कि लखीसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि चानन के निकट चेहरोन जंगल में नक्सली जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सिलयों से मुठभेड़ होने की घटना हुई. इसमें एक नक्सली की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पुलिस को वहां से हथियार मिले हैं.
रिपोर्ट – संतोष कुमार पाण्डे
More Stories
कैन्डी राइस मिल के समीप सड़क हादसा एक कि मौत एक घायल।
युवक की पत्थर से कुच कर,की गई हत्या…
लखीसराय पश्चिमी गिद्दा गाँव के बुथसंख्या 304/304क पर मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार