पश्चिम चंपारण: जिला के अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के पाड़रखाप गांव में घास काटने गई महिला जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन खोजने निकले। घर से उत्तर ईख के खेत में महिला का शव मिला। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई। बताया जाता है कि घटना स्थल पर मृतिका का जीभ मुंह से बाहर निकला हुआ था। जिससे मालूम होता है कि गला घोट कर महिला के हत्या की गई है । घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के पाड़रखाप गांव में विगत सोमवार की शाम की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है । थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि मृतका की पहचान पूनम देवी (50) वर्ष पति जीतन मुखिया के रूप में हुई है। मृतका के पति के आवेदन पर एफ आई आर दर्ज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने घटना का पुष्टि करते हुए बताया प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतका की गला दबाकर हत्या की गई है। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने पड़ोसी दिलीप मुखिया पिता स्वामीनाथ मुखिया और उसके जीजा लगुनाहा पतिलार निवासी रौशन मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाई है। जिससे पूछताछ चल रही है।मृतिका के पति ने बताया कि मेरे घर के आगे गैरमजरूआ जमीन है। जिस पर स्वामीनाथ मुखिया घर बनाया है। उसी जमीन को लेकर आपस में कुछ दिनों से तनाव चल रहा था।जिसको लेकर यह घटना घटी है। गौरतलब हो कि मृतका पूनम देवी के क्रमशः 4 बच्चे हैं। प्रथम पुत्र कृष्णा कुमार 24 वर्ष विवाहित जो बाहर रहता है। लड़की ऋषि देवी विवाहित, कन्हैया कुमार 18 वर्ष अविवाहित और छोटू कुमार 15 वर्ष अविवाहित पुत्र है। उक्त परिवार का भरण पोषण मजदूरी से होता है। इन लोगों के पास अपना कोई जमीन नहीं है। थाना अध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि मृतका के पति की आवेदन पर कांड अंकित करते हुए घटना की जांच पुलिस कर रही है
रिपोर्ट निर्भय कुमार
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या