Bihar/Munger:मुंगेर जिले में गंगा के माध्यम से नावों के द्वारा चल रहा था अवैध बालू ढुलाई का कार्य
मुंगेर जिले में गंगा के माध्यम से नावों के द्वारा चल रहा था अवैध बालू ढुलाई का कार्य। पुलिस को भनक मिलते ही की बड़ी कार्रवाई। मुंगेर पुलिस के द्वारा खनन विभाग के सहयोग से जिला के दुमंथा और भेलवा घाट पर छापेमारी कर बालू की ढुलाई कर रहे 17 नावों , 3 ट्रको और 18 लोगों को गिरफ्तार किया।
दरअसल मामला है की कासिम बजार थाना क्षेत्र के दुमनटट्टा और वेलवा गंगा घाट पर जिला खनन विभाग पदाधिकारी निधि भारती के नेतृत्व में मुंगेर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जंहा गंगा घाट पे अवैध तरिके से बालू की ढुलाई हो रही थी ,वही इस छापेमारी में 17 नाव 3 ट्रक और 18 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वही जानकारी के अनुसार ये लोग गंगा में नाव के जरिये साहेबपुरकमाल और खगड़िया जिला में बालू ले जाते है। साथ ही नवादा जिला से ट्रक के माध्यम से बालू लेकर यंहा डंप करते है और उसके बाद बड़े -बड़े नाव के माध्यम से गंगा पार ले जाते है।
More Stories
पुलिस ने नक्सली कैम्प को किया ध्वस्त, मौके से कैन बम, नशीली दवाइयां ,वर्दी को किया बरामद।
अतिक्रमण मुक्त कराने गई पुलिसकर्मी पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला ,बाल -बाल बचे कई अधिकारी
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार लुटेरों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार।