मुंगेर जिला में शामपुर थाना क्षेत्र के धपड़ी बिसनपुर निवासी 65 वर्षिय शेखर यादव की काल शाम नहर में गिर कर उसकी मौत होगई,विस्वस्त सूत्रों कि माने तो वो नशे कि हालात में अपने घर बिशनपुर नहर के रास्ते होकर जा रहा था किसी कारण वश नहर में जा गिरा नहर में गिरने से शेखर यादव की मौत हो गईं । इधर शेखर यादव के घर नही आने पर परिजनों काफी चिन्तित होगई और रातभर वो परेसान रहे सुबह होते ही शेखर यादव के परिजन उसकी खोज बिन में निकल गए परामतु कुछ पता नही चला आज सुबह जब ग्रामीणों ने शेखर का शव नहर में देखा तो तुरंत इस बात कि जानकारी परिजनों को दिया और साथ मे शामपुर थाना की पुलिस को भी दी परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही नहर पर पहुँच गए और मृतक शेखर यादव के शव को किसी तरह से नहर से निकाल कर अपने साथ ले गए ।
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या