बिहार कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क का पहला दिन और जनता ने जमकर किया विरोध,मंत्री को अपने समर्थकों के साथ वापस लौटना पड़ा।तुरंत वहाँ से नही भागते तो जनता पिटाई भी करती आज।नामांकन के बाद, पहले दिन ही विधायक सह मंत्री का पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित भराव गांव में पुरज़ोर हुआ विरोध,लोगों ने विधायक सह मंत्री से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा और जमकर इतना ज्यादा विरोध किया कि अपने समर्थकों के साथ वापस लौटना पड़ा, लोगों ने आगे ही नहीं बढ़ने दिया,5 साल विधायक सह मंत्री रहने पर कुछ नहीं करिएगा क्षेत्र के लोगों के लिए तो ऐसे ही जनता 5 साल का हिसाब मांगेगी।जनता अब जागृत हो चुकी है।
रिपोर्ट नवीन कुमार वर्मा
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या