बिहार/समस्तीपुर: जिले में पूसा डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किसान मेला के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सात से नौ फरवरी तक वृहद किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है।इसमें देश भर के विभिन्न कृषि सेे जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान भी शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि इस बार 150 से अधिक स्टाल किसान मेला में लगाये जायेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के हित में तैयार की गयी विभिन्न तकनीकों का भी प्रदर्शन किसान मेला में किया जायेगा।आस पास के जिलों मे किसानों को जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से किसानों को सूचित कर रहा है।
किसानों के मनोरंजन के लिये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोग किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किसानों के ठहरने का भी उत्तम प्रबंध किया गया है। मेला में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री तरकेस्वर प्रसाद भी शिरकत करेंगे। निदेशक प्रसार शिक्षा डा एम एस कुंडू ने बताया कि किसान मेला के दौरान कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसान वैज्ञानिकों से खेती से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं।मेला के आयोजन सचिव डा ब्रजेश शाही ने मेला की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेला में पंद्रह हजार से अधिक किसानौ़ के आने की उम्मीद है जिसको लेकर तैयारिया की जा रही है।प्रेस वार्ता की शुरुआत विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी डा कुमार राज्यवर्धन ने की उन्होंने कहा कि इस बार मेला में किसानों की आय बढाने को लेकर विभिन्न तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
रिपोर्ट -नवीन कुमार वर्मा
More Stories
हत्या का कुख्यात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी विकास कुमार चढ़ा पुलिस के हत्थे।
आर्केस्ट्रा में नाच कर रही नर्तकी को मारी गोली,अस्पताल में भर्ती।