मोतिहारी /घोड़ासहन;– में एक बार फिर बेखौफ अपराधियो ने डबल मर्डर कर सनसनी फैला दी है ।घटना मोतिहारी के ललुआ गांव की है जहां घर मे सोए अमित कुमार व गामा राय को अपराधियों ने गोली मार हत्या की है । दोनो मृतक आदापुर से रिटायर डॉक्टर तारकेश्वर राय के पुत्र व भाई बताये जा रहे है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के घोड़ासहन में एक डॉक्टर के भाई व उसके एक पुत्र क्रमशः अमित कुमार व गामा राय की जमीनी विवाद में कल देर रात गोली मार कर उस वक़्त हत्या कर दी गयी जब ये दोनों अपने घर के अहाते में सोए हुए थे ।परिजनों ने इस हत्या के पीछे जहां जमीनी विवाद की बात बताई है वही पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट अग्रतर कारवाही में जुटी है।हत्या के बाद जहां गांव में हड़कंप मचा हुआ है वही परिजनों का री रो कर बुरा हाल है
- घोड़ासहन के ललुआ गांव में रिटायर डॉक्टर के भाई व उसके पुत्र को मारी गोली
- जमीनी विवाद में दोनों की की गई है हत्या
- हत्या में 6 से 7 अपराधी के शामिल होने का अंदेशा
- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल - घोड़ासहन पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच में जुटी
परिजन व ग्रामीण जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है वही पुलिस ने मृतक के शरीर को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम व गिरफ्तारी की कार्यवाही में लगी है । वही डबल मर्डर की वारदात के बाद मोतिहारी एस पी नवीन चंद्र झा दलबल के साथ पीड़ित परिवार के घर पर पहुचे व मामले की सूक्ष्म जांच करने के बाद पुलिस कर्मियों को अभिलंब हत्यारो की गिरफ्तारी का निर्देश दिया , मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ,,,,
मोतिहारी से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या