मशरक/सारण: मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सरदारगंज गांव में सोमवार की सुबह एक दिन नवजात बच्ची बास के बसवारी में फेकी अवस्था में पाई गई। मौके पर गांव वालों की सूचना पर मौके पर पकड़ी गांव की आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने जांच किया तों बच्ची स्वस्थ और जीवित अवस्था में पायी गई। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह में गांव वालों ने बताया कि बासवरी में एक दिन की अज्ञात नवजात बच्ची फेकी अवस्था में फेकी गई है जिसके रोने की आवाज़ पर शौच की गई महिलाओं ने देखा मुझे सूचना दी, जिसे मैंने उठाकर पीएचसी मशरक में पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि नवजात बच्ची की डिलेवरी सही समय पर हुई हैं और वह स्वस्थ हैं उसके शरीर पर चींटी लगी हुई थी वही फेंकने के दौरान सर पर मामूली चोट लगा हुआ है।बच्ची का साफ सफाई कर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अखिलेंद्र सिंह और थाना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया।
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या