नालन्दा : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिलसा विधान सभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच 3 नंबम्बर को संपन्न हो गई थी। 3 नंबम्बर को कराई परसुरई प्रखंड के 52,52ए एवं 55 भूतों का ईवीएम मशीन को जमा करने के लिए बिहार शरीफ मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन दुर्घटना हो गई और तीनों ईवीएम पानी में जा गिरा ।हालांकि प्रशासन द्वारा ईवीएम मशीन को ठीक कर उसमें रिकॉर्ड मतों को सुरक्षित रखना चाहा लेकिन ईवीएम मशीन में पानी प्रवेश होने के कारण पूरीतरह से खराब हो गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 52,52ए एव 55 बूथ पर मतदान केंद्रों पर पुणे चुनाव कराया गया जो शांति पूर्ण तरीके से हुई ।तीनो मतदान केंद्र पर समय सुबह सात बजे से शुरू हो गया। पुनः चुनाव के करण मतदाताओं के आने की गति कुछ धीमी देखी गई। परंतु पुन: तीसरे प्रहर मतदाताओं की संख्या मे वृद्धि होने लगी। तीनो बूथों पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात थे। कोरोना को लेकर मतदान केंद्र आने वाले प्रत्येक मतदाताओं का थर्मल स्कैनिग के साथ हाथ सेनिटाइज करके ही केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। सभी मतदाताओं के लिए प्लास्टिक का ग्लोब्स लगाने की व्यवस्था की गई थी।इस बार के चुनाव में आधी आबादी के साथ ही युवा मतदाताओं ने भी जमकर मतदान किया।
रिपोर्ट : पवन कुमार
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
होली में हुर्दंग करने वाले हो सावधान , नही तो होगी कार्यवाई ।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन