लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित कैंडी राइस मिल के समीप बाइक तथा ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हलसी थाना की पुलिस ने आनन-फानन में घायल बाइक सवार को अस्पताल ले गई।जहां डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया,वहीं दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया।दरअसल जमुई जिले के तेलार गांव निवासी अशोक यादव बाइक से गंगा स्नान को जा रहे थे।तभी ट्रेक्टर से भिड़ंत हो गई।और बाइक सवार अशोक यादव तथा महेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गया।जिसे अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।अशोक यादव ने अपना प्राण त्याग दिया था जबकि दूसरा महेंद्र यादव तड़प रहा है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट: संतोष कुमार पाण्डेय
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या