पश्चिम चंपारण: रामनगर जिप अध्यक्ष सहित वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से भारतीय पंचायत पार्टी से लोक सभा उम्मीदवार इं शैलेन्द्र गढ़वाल ने नगर में रोड शो निकाला। जिसमें उनके साथ पार्टी की प्रदेश प्रभारी आयुषी तिवारी भी शामिल थी। नगर के भुवनेश्वर चौक से निकला यह रोड शो, गोला बाजार से होते हुए रेल ओवर ब्रिज के रास्ते आंबेडकर चौक तक पहुंचा। जहां से सरयुग सिंह चौक होकर भगत सिंह चौक तक गया। उक्त चौक से नई बाजार के रास्ते हिंद सिनेमा चौक और नरैनापुर रोड में भी यह रोड शो निकाला गया। जिसका समापन पार्टी के कार्यालय नरैनापुर रोड में हुआ। प्रत्याशी ने रास्ते में लोगों का अभिवादन कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ हीं कहा कि एक बार मौका दें। आयुषी तिवारी ने भी ईवीएम पर पांचवे नंबर पर स्थित चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स पर बटन दबाकर वोट सुनिश्चित करने की मांग की। इस रोड शो में करीब दो दर्जन गाड़ियों के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। शैलेन्द्र ने बताया कि लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। जिससे खुशी है। साथ हीं अपनी जीत को सुनिश्चित बताया। कहा कि हम जनता के सेवक हैं। अगर मौका मिलता है तो, स्थानीय सभी तरह की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ हीं क्षेत्र के विकास का जो संकल्प है। वह पूरा किया जाएगा।
रिपोर्ट निर्भय कुमार
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या