मशरक/सारण: मशरक प्रखंड क्षेत्र के तख्त टोला गांव में शुक्रवार की सुबह मकान की सफाई करा रहे शिक्षक नेता छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान तख्त टोला गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभुनाथ सिंह के 50 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई। वे कन्या विद्यालय मशरक में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं तथा प्रखंड से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैं।मामले में परिजनों ने बताया कि शिक्षक नेता कुमार प्रमोद दिपावली की सफाई कराने के दौरान दो मंजिला छत से नीचे गिर पड़ें जिसमें वे गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में इलाज के लिए भर्ती कराए गए जहां उनकी गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिए गए।मामले में शिक्षक नेता के घायल होने की सूचना पर पीएचसी परिसर में शिक्षकों और शुभचिंतकों की भीड़ लग गयी।
रिपोर्ट: हरि किशोर सिंह
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या