समस्तीपुर बिहार। चुनाव कार्य हेतु जप्त वाहन के चालक की पटेल मैदान में शनिवार की सुबह करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान मुकेश सिंह, लखीसराय जिले के निवासी,ऑनर सह पिकअप चालक के रूप में हुई है।
चालकों ने बताया कि पटेल मैदान स्थित समरसिबल के पास पानी लेने के क्रम में चालक समरसिबल में जोड़े गये नंगा बिजली के तार के संपर्क में आ गये इससे उसकी मौत हो गई जबकी बचाने के लिए दौड़े मृतक के बेटे भी झुलस गये। उसे सदरअस्पताल में भर्ती कराया गया है चिकित्सक ने इसे खतरे से बाहर बताया है।घटना से आक्रोशित वाहन चालक, उप चालक एवं स्थानीय लोगों के द्वारा शहर के स्टेडियम गोलंबर के पास सड़क जाम कर घटना का विरोध किया गया। चुनावी आपाधापी के बाबजूद करीब 4 घंटे से अधिक समय से सड़क जाम के कारण आमजन परेशान हैं मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उचित आश्वासन देकर जाम हटाने की कोशिश चल रही है।पटेल मैदान में चुनाव कार्य हेतु वाहन एवं चालक,उप चालक आदि के ठहरने,भोजन,पानी,शौचालय आदि की व्यवस्था में गड़बड़ी की जांच एवं दोषियों पर कारबाई करते हुए बेहतर इंतजाम करने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग. की है।
रिपोर्ट: नवीन कुमार वर्मा
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या