समस्तीपुर / बिहार।ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तवियत बिगड़ी, समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर मतगणना केंद्र से एंबुलेंस से भेजे गए सदर अस्पताल समस्तीपुर हो गई मौत। मृतक की पहचान विनोद कुमार राय उम्र 55 वर्ष पूसा के हरपुर पंचायत के निवासी के रूप में हुई है। वे केंद्रीय किर्षि विस्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के मूर्गी फार्म में कर्मचारी थे उन्हें बिहार विधान सभा चुनाव कराने के लिए बतौर प्रेजाईडिंग ऑफिसर जिले के हसनपुर विधानसभा 144 के बिथान के बुथ नंबर -226 पर तैनात किया गया था।मतदान संपन्न होने के बाद वे ईवीएम जमा करने समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर पहुंचे थे जहाँ करीब 6 बजे शाम में उन्होंने कलेजे में दर्द की शिकायत की।बढ़ते परेशानी के कारण उन्हें गहन ईलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा DMCH रेफर किया गया दरभंगा पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों ने समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर के मतगणना केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह,आइसा के पूसा प्रखण्ड अध्यक्ष सह मृतक के भतीजे रौशन कुमार, माले के पूसा प्रखण्ड सचिव अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
रिपोर्ट: नवीन कुमार वर्मा
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या