समस्तीपुर/बिहार: रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा-सम्मान की गारंटी करने, बेरोजगारी,मंदी, छटनी,महंगाई पर रोक लगाने,समान काम के बदले समान वेतन देने,स्कीम वर्करों को श्रमिक का दर्जा देने, किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने,जनविरोधी बिजली बिल वापस लेने,निर्माण मजदूरों का निबंधन करने,लॉकडाउन भत्ता देने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने,फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी दुकान की व्यवस्था करने,गुलामी के चार लेबर कोर्ड कानून को रद्द करने,पहले के अनुसार 8 घंटे काम की गारंटी करने,मनरेगा को मजबूत बनाने, 200 दिन काम की गारंटी करने,प्रवासी मजदूरों को काम देने,10 हजार रू० प्रतिमाह भत्ता देने, 10 हजार रू० न्यूनतम मासिक मजदूरी देने,10 हजार रू० मासिक पेंशन देने,निजीकरण पर रोक लगाने, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने आदि मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय आम हड़ताल के अवसर पर गुरूवार को भाकपा माले के द्वारा मालगोदाम चौक से जुलूस निकाला गया।जुलूस स्टेशन चौक पहुंचकर माकपा,भाकपा के जुलूस में शामिल हो गया जुलूस नारेबाजी करते हुए बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर ओवरब्रिज चौराहा पहुंचकर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।घंटो जाम के कारण शहर के विभिन्न सड़कों पर जाम का नजारा हो गया।वहीं पर एक सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता रधुनाथ राय,बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,आदि ने सभा को संबोधित किया।नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद जाम हटाया गया।वक्ताओं ने आम हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए इसके लिए समस्तीपुर वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट : नवीन कुमार वर्मा
जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल …
किसानों ने नेशनल हाईवे जाम के बाद किया प्रखंड कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।
अनियंत्रित कार को बचाने के दौरान प्याज लदी ट्रक गढ़े में पलटी, चालक- खलासी सुरक्षित
More Stories
बेतिया- शराब विनष्टीकरण के दौरान जोरदार धमाका, 3 पुलिस जवान सहित 4 झुलसे
हत्या का कुख्यात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुजफ्फरपुर में डांसर प्रेमिका को होटल लेकर पहुंचा प्रेमी, सीढ़ी पर बाल खींचकर पीटा, कमरे में ले जाकर मार दी गोली