मुंगेर: पूरबसराय ओ0पी0 क्षेत्र के संकितता मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी,मृतक का नाम तौहीद उर्फ गुड्डू है,आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।मृतक के बहनोई कमाल अंसारी की माने तो मृतक पढ़ा लिखा बेरोजगार था आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या करली,बिगत 3-4वर्षो से मृतक हाजिसुभान गांव में रहनेवाले अपनी बहन बहनोई पर आश्रित था।
बाइट:-कमाल अंसारी मृतक का बहनोई..गुड्डू के आत्महत्या करलेने से उसका पूरा परिवार मर्माहत है।मृतक अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा है।घटना की सूचना मिलते ही मौकाए वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेलिया और लाश का पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या