मुंगेर में शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा पंचायत के गोबड्डा गांव में नहर के पानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हैं,जानकारी के अनुसार बराती बिंद और भुजंगी बींद के बीच नहर के पानी को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुआ, भुजंगी बिंद कि माने तो उसके खेत में धान का फसल कटा हुआ था उसी में नहर का पानी आ गया और फसल डूब गया बराती बिंद सरकारी डाँड़ को मिट्टी से भर दिया है इसी बात को लेकर दोनों आपस में भीड़ गए जिसमें कि दर्जनों युवक और महिला जख्मी है।खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग घंटों तक जाम रहा क्योंकि बीच सड़क पर ही मारपीट हो रहा था स्थानीय लोग के समझाने बुझाने के जाम को छुड़ाया गया।
रिपोर्ट : मो इम्तियाज़ा खान
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या