मुज़फ़्फ़रपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के स्थित NH 57 पर पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कियया। उस ट्रक को भी जब्त कर लिया है। गायघाट थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब लद्दा हुआ,, उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी किया तो पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
जिसमें कुल 147 कार्टून अवैध विदेशी शराब लद्दा हुआ था जिससे जब्त कर लिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक के चा’लक एवं ख’लासी(उप चालक) को भी गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद पुलिस के पूछताछ में पता चला कि चालक का पहचान बिहार के पटना और जहानाबाद जिले शिवलाल यादव और सुनील पासवान के रूप में हुआ है। आगे की कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छापामारी व जब्ती के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।
More Stories
पार्क में टहलने निकले युवक को गोली मारकर हत्या
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हुआ सदर अस्पताल ब्लड बैंक, डीएनबी कोर्स व आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन
घर लौटने के दौरान शिक्षक को पटना में गोली मारकर हत्या